उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक स्कूली वैन ट्रेन से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री खुद भी मौके पर पहुंचे थे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। बावजूद इसके ड्राइवरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इस घटना के ठीक 24 घंटे बाद ही यूपी के संभल जिले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई। यहां लापरवाही के चलते एक स्कूल बस Innova कार से जा टकराई।
टक्कर इतनी भयानक थी भयंकर थी कि Innova सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस में सवार पांच मासूम बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस गुन्नौर के एकेडमी ऑफ मॉडर्न लर्निंग इंग्लिश मीडियम स्कूल की थी। यह घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र के बदायूं गुनौर रोड पर सजना मुस्लिम गांव के पास हुई है। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।