टेलकम पाउडर आमतौर पर खुशबू और पसीना सोखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप फेस मेकअप कर रहीं हैं तो फाउंडेशन क्रीम की जगह आप टेलकम पाउडर को भी बेस की तरह लगा सकती हैं. इससे चेहरे पर पसीना भी नहीं आता और मेकअप देर तक टिका रहता है.
कैसे करें मेकअप में इस्तेमाल:
गर्मियों में वैक्सिंग से पहले जिस हिस्से पर वैक्सिंग करनी है उस पर टेलकम पाउडर लगा लें. इससे वैक्सिंग करने में आसानी रहती है और वैक्स स्किन पर चिपकता भी नहीं है. वैक्सिंग करने के बाद भी टेलकम पाउडर लगायें इससे उस हिस्से पर दानें नहीं उभरते और न ही लालिमा होती है.
मेकअप शुरू करने से पहले फाउंडेशन बेस की जगह टेलकम पाउडर लगायें. इससे चेहरे पर पसीना नहीं आता और मेकअप देर तक टिका रहता है. ख़ास तौर पर गर्मियों में चिपचिपापन नहीं होता.
आई मेकअप से पहले अपने आंखे बंद करके आई लेशेस पर हल्का टेलकम पाउडर लगायें और फिर आई लाइनर लगायें. ऐसा करने से ज्यादा देर तक आपका आई लाइनर और मस्कारा टिका रहता है. लेकिन पाउडर मेकअप से पहले ही लगा लें.
शरीर से दुर्गन्ध हटाने के लिए टेलकम का इस्तेमाल करें. अगर आपको पसीना जयादा आता और उससे स्किन से जुड़ी समस्याये हो रहीं हैं तो अच्छे ब्रांड का पाउडर ही इस्तेमाल करें.
अगर आपके बाल सिल्की नहीं हैं तो इन्हें मुलायम और सिल्की बनाने के लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके बालों के लिए टेलकम पाउडर ड्राई शैम्पू की तरह काम करेगा लेकिन इसे लगातार इस्तेमाल न करें वरना आपके बालों को नुकसान भी पहुँच सकता है.
इसके अलावा अगर आपको घमौरियां या स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत होती है तो किसी अच्छी कंपनी का हर्बल टेलकम पाउडर इस्तेमाल करें. ध्यान रखें आप अपनी स्किन पर जो पाउडर लगा रहें है वो अच्छी कंपनी का ही हो.