किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्लास्टिक सर्जरी विभाग का 42वां वार्षिक स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया.  स्थापना दिवस के वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एस0आर0एम0 इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एवं टेक्नोलॉजी चेन्नई के पूर्व कुलपति डा0 के श्रीधर, किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0एल0 बी0 भट्ट, अधिष्ठाता डॉ० मधुमती गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0 एन0 शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 विजय कुमार, कुलसचिव श्री राजेश कुमार राय, वित्त अधिकारी श्री जमा मुख्य अतिथियों के तौर पर शामिल हुए.

KGMU plastic surgery department founder day celebration

कार्यक्रम का संचालन डा0 वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष द्वारा विभाग के वार्षिक रिर्पोट की बिन्दुवार प्रस्तुति की गयी.

इसके अलावा प्लास्टिक सर्जरी विभाग के शल्य चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धियों को बताया गया। विशिष्ट अतिथि कुलपति ने इस मौके पर विभाग में नये बने बर्न युनिट के लिए मांगी गयी 12 संकाय सदस्यों के शैक्षणिक पदों पर राज्यपाल की स्वीकृति लिए प्रसन्नता जतायी।

स्थापना दिवस के ख़ास अवसर पर एक दिन पहले 27 अप्रैल को विभाग में शल्य चिकित्सा कार्यशाला को आयोजन किया गया, जिसमें डा0 के0 श्रीधर ने चार मरीजों को शल्य चिकित्सा की। इस कार्यशाला में हाथ की उंगलियों की हड्डियों को सीधा करना तथा कलाई की कमजोर नसों को रिपेयर किया गया।

KGMU plastic surgery department founder day celebration

इस मौके पर शनिवार को देश के प्रतिष्ठित प्लास्टिक सर्जन डा0 श्रीधर कृष्णमूर्ति विभागाध्यक्ष, SIMS hospital चन्नई द्वारा “Looking Beyond 3 dimensions” विषय पर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक के सेल्बी हाॅल में व्याख्यान दिया गया।

व्याख्यान में डा0 श्रीधर ने डा0 आर0एन0 शर्मा द्वारा प्लास्टिक सर्जरी विधा को KGMU मे लाने और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में उनके योगदान के बारे में बताया।

अपने व्याख्यान “Looking Beyond 3 dimensions” में मरीज के शल्य चिकित्सकीय उपचार में अपनी राय दी. उन्होंने बताया कि मरीज कि शल्य चिकित्सा के बाद शारीरिक तौर पर स्वस्थ होने के साथ-साथ भीतरी आयामों में भी स्वस्थ होना जरुरी है.

Kendriya Vidyalaya 49th Regional Sports Meet 2018

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें