यह विश्व हृदय माह चल रहा है| सितम्बर महीने की 29 तारीख को विश्व ह्रदय दिवस के रूप में मनाया जाता है| ऐसे में हम सभी को अपना ह्रदय स्वस्थ बनाने के लिए काम करना चाहिए| समय रहते अगर अपनी आदतों और जीवनशैली में सुधार न किया गया तो दिल, ह्रदय सम्बंधित किसी भी रोग से ग्रसित हो सकता है| ह्रदय रोग में सबसे ज्यादा खतरा हृदयाघात  यानि दिल के दौरे का होता है| 90 प्रतिशत लोगों में दिल का दौर का कारण उनकी अनियमित दिनचर्या होती है|

इन बातों से करें परहेज़

  • प्रति दिन अनियामिन रूप से धूम्रपान करना|
  • पेट का मोटापा बढ़ना
  • उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन की समस्या
  • डायबिटीज की समस्या
  • साइकोसोशल फैक्टर
  • प्रति दिन अनियमित रूप से शराब का सेवन
  • खाने में फल और सब्जियों की कमी
  • एक ही जगह देर तक बैठे रहना

अपने और अपने परिवार वालों के दिल को सेहतमंद बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • खाने में हमेशा पौष्टिक एवं सेहतमंद खाघ पदार्थों को प्राथमिकता दें|
  • जंक फ़ूड, ऑयली और पैकेट वाले खानों से परहेज़ परहेज़ करें|
  • ताज़े फलों और सब्जियों को खाने में करें शामिल|
  • शराब एवं धुम्रपान जैसी बुरी आदतों पर अंकुश लगाये और घर में तो बिलकुल भी धुम्रपान न करें|
  • देर तक एक ही जगह पर बैठ कर कंप्यूटर पर कार्य न करें
  • टीवी प्रोग्राम या विडियो गेम्स में कमी करे तथा शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाएं|

डॉक्टर के पास जाकर नियमित रूप से रक्तचाप ,कालेस्ट्राल, वज़न इत्यादी की जांच करते रहें|

 

अन्य ख़बरों में

188 देशों में से 143वें स्थान पर है भारत की हेल्थ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें