महिलाओं पर अपराधिक हमले की घटनाएँ प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रही हैं । यूपी के बुलंदशहर में रविवार देर शाम एक रेप पीड़ित महिला पर चार दबंगो ने तेजाब फैंक दिया। तेजाब से बुरी तरह झुलसी महिला को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। 3 नामजद और एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को हिरासत में नही लिया है| मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है।
एसिड अटैक से एक महीने पहले चारों आरोपियों में से एक ने किया था बलात्कार
- बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है मामला ।
- रविवार देर शाम खेत पर काम कर रही रेप पीड़ित महिला और उसके पति पर हुआ हमला।
- महिला के पति को पेड़ से बांध दिया और महिला के ऊपर डाल दिया तेजाब ।
- 4 दबंगो ने तेजाब डाला ।
- 3 नामजद और एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।
- पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नही कर सकी है।
- चारों आरोपियों में से एक ने पिछले महीने इस महिला के साथ किया था बलात्कार |
बलात्कार से पहले आरोपियों ने 6 अगस्त 2016 को महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी की थी
- बलात्कार से पहले 6 अगस्त 2016 को आरोपियों द्वारा महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई थी ।
- गाँव का सुरजीत, परमजीत और वीरपाल किसी वजह से महिला के पति से रंजिश रखते हैं।
- मारपीट और छेड़छाड़ शिकायत के बाबजूद पुलिस ने द्वारा कार्रवाई नही की गई |
- उलटे पीड़िता के पति का धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया था।
9 अगस्त को सुरजीत ने पुलिस की शह मिलने के बाद इस महिला के साथ किया था बलात्कार
महिला और उसके पति का आरोप है कि पुलिस की शह मिलने के बाद सुरजीत ने 9 अगस्त को महिला के साथ बलात्कार किया था।
- चौकी और थाना पुलिस ने इस मामले में भी कोई कार्रवाई नही की, उलटे आरोपो को झूठा बताकर आरोपियों का साथ दिया ।
- केस दर्ज होने के बाद से आरोपी पीड़िता और उसके पति को रोज धमका रहे थे।
- पीड़िता ने अदालत की शरण ली और 2 सितंबर 2016 को अदालत के आदेश पर आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया गया ।
- कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए केस में पुलिस तफ्तीश का बहाना बनाकर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है ।
- कोई कार्रवाई आरोपियो के खिलाफ नही की गयी|
- गौरतलब है की आरोपियो ने एसिड अटैक से चार दिन पहले पीड़िता को ज़िंदगी बरबाद करने की धमकी भी दी थी ।
- एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।
- मामला की तफ्तीश के बाद कार्रवाई की जायेगी।
- आरोपी फिलहाल फरार है ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें