कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा। आज टीम इंडिया की ओर से दिए 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम लंच के बाद 236 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को 197 रनों की ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है।
अश्विन ने फिर किया फिरकी से कमाल :
- इस मैच का रूख पूरी तरह टीम इंडिया की तरफ करने का श्रेय फिरकी गेंदबाज आर अश्विन को जाता है।
- अश्विन ने टेस्ट में 19वीं बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
- अश्विन ने कीवीयों की दूसरी पारी में 132 रन देकर 6 विकेट लिए हैं।
- साथ ही मोहम्मद शमी को दो और रवींद्र जडेजा को एक विकेट प्राप्त हुआ है।
- आखिरी दिन ल्यूक रॉन्ची और मिचेल सैंटनर ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती देने की काफी कोशिश की।
- मगर रॉन्ची को 80 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
- फिर मोहम्मद शमी ने कीवियों को लगातार दो झटके देकर बची हुई उम्मीद भी खत्म कर दी।
यह भी पढ़े : चयनकर्ता संदीप पाटिल का धोनी और सचिन को लेकर बड़ा खुलासा !
- इस सीरीज में अगर भारत 1-0 या 2-1 से जीतता है तो टीम इंडिया नंबर एक टीम बन जाएगी।
- इसके पहले टीम इंडिया से पहले दिन ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी सभी पर छाई रही।
- दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- विजय ने अपने टेस्ट करियर का 13वीं अर्धशतक मारा जो भारत के 500वें मैच का पहला अर्धशतक बना।
- विजय के बाद पुजारा ने भी अपने करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया।
यह भी पढ़े : धोनी पर बनी फिल्म देखने के लिए उत्साहित श्रीसंत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें