उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर कुत्तों की अब शामत आ गई है। अभी हाल ही में कुत्तों द्वारा दो मासूमों को नोचकर मारडालने के मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीण चुन चुन कर आदमखोर कुत्तों को मौत के घाट उतार रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने कुत्तों को मारने का अभियान चलाकर 30 कुत्तों की हत्या कर दी। कुछ को फांसी पर लटका दिया गया कुछ को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा गया। ग्रामीणों की माने तो आदमखोर कुत्तों का शिकार हुए 9 मासूम मौत के मुंह में समा गए। इतना ही नहीं इन कुत्तों के हमले से 18 लोग घायल हो चुके हैं जबकि कुत्तों ने करीब 100 से अधिक लोगों का अब तक काटा है।
30 कुत्तों को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा
जानकारी के मुताबिक, अभी हाल ही में हुई मासूमों की मौतों के बाद ग्रामीणों ने अभियान चलाकर पहाड़पुर, रहिमाबाद, गुरपलिया, नेवादा, टिकरिया, जैनापुर जैती खेड़ा, बद्री खेड़ा, कोलिया, महेशपुर, आदि गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना काम छोड़ कर कुत्तों की तलाश कर 30 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणो ने कई जगह पर पर कुत्तों को मारकर पेड़ पर फंदे से लटका दिया, तो जगह मारकर फेंक दिया।
प्रशासन ने मथुरा में बुलाई एक्सपर्टों की टीम
बिकट घटना के बाद नींद से जागे सीतापुर जिला प्रशासन ने अब ग्रामीणो के कार्रवाई के बाद खुद आदमखोर कुत्तों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है। एसडीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मथुरा से एक्सपर्टो की टीम बुला ली गई है। गुरुवार की सुबह एक्सपर्ट क्षेत्र के वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आदि विभागों के साथ आदमखोर कुत्तो की तलाश में निकले। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आदमखोर कुत्तों को पकड़कर निजात दिलाई जाएगी।
घरों से निकलना हुआ दूभर, लोगों दहशत
इन गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक कायम है। रात में यह और भी खूंखार हो जाते है। डरे-सहमें शहरवासी रात में घर से निकलने को हिचकिचाते हैं। प्रशासन इसे लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है। हाल में कुत्तों ने 10 बकरियों को काट कर मार डाला था। यहां आवारा कुत्तों की तादात बढ़ गई है। दिन की तुलना में कुत्ते रात में ज्यादा खतरनाक हो जाते है। रात में झुंड बनाकर सड़कों पर निकल पड़ते है। कुत्ते गांवों की गलियों में रात भर उधम मचाते हैं। कोई अंजान व्यक्ति अगर रात में आ जाता है तो यह उसे काटने के लिए दौड़ा लेते है। कुत्ते बाइक सवार लोगों को भी काटने के लिए दौड़ा लेते है। कई बाइक सवार तो भागने के चक्कर में गिरकर चुटहिल तक हो चुके हैं।