यूपी में किसान महायात्रा पर निकले राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा आज शुरू हो चुकी है। राहुल की किसान यात्रा ने कहीं ना कहीं विरोधी खेमों में खलबली मचा दी है। यही कारण है कि अब विरोधी भी राहुल की यात्रा को हर मंच पर बेअसर बताने को आतुर दिखाई दे रहें है। वहीं आज दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत में सीतापुर में एक युवक ने राहुल गांधी पर जूता फेंक दिया।
- उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा के लिए जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जूता उछाला गया।
- पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
- जानकारी के मुताबिक जूता फेंकने वाले शख्स का नाम हरिओम मिश्रा है और पुलिस उसे कोतवाली थाने ले गई है।
क्यों मारा जूताः
- आरोपी ने कहा- ”मारा इसलिए है, क्योंकि 60 साल से इन्होंने देश को गर्त में डाल दिया है।
- दो साल हो गया है पत्रकारिता करते हुए। इतना परेशान हो चुके हैं, जिसका जवाब नहीं है।
- जूता इसलिए मारा, क्योंकि ये कह रहे हैं कि बिजली हाफ, किसान का कर्ज माफ।
- 60 साल जब सत्ता में राज किया, तब इन्होंने माफ क्यों नहीं किया।
बरेली में मंदिर-मस्जिद-गुरूद्वारे की राह पकड़ेंगे राहुल गांधी!
राहुल ने BJP पर साधा निशानाः
- तो वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा।
- राहुल ने कहा कि किसी ने मेरे ऊपर जूता फेंका, मुझे लगा नहीं।
- मैं BJP-RSS के लोगों को बताना चाहता हूं कि वो मुझपर कितना भी हमला करे।
- मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा।
- मेरा भाई चारा और आप सबका प्यार मेरे साथ है। मै एक कदम भी पीछे नहीं हटूंगा।
लखीमपुर खीरीः किसान का सवाल सुनकर बगले झांकने लगे राहुल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें