सरकारी अधिकारीयों को आजकल भूत प्रेत नहीं एक कुर्सी का खौफ सता रहा है जिसपर उनसे बैठना तो दूर वहां जाना भी पसंद नहीं करते.
- मामला यू.पी. के शाहजहांपुर का है जहाँ जिला वर्ग जिलाधिकारी एक अदृश्य साए से परेशान हैं
- गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक अधिकारी कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी
- पिछड़ा वर्ग जिलाधिकारी अधिकारी वीरपाल इस साये को रणजीत सोनकर का बता रहें जिनकी मौत हुई
- वीर पल सिंह कई इसके लिए अनेक टोने टोटके कर चुके बावजूद इसके मारे मारे फिर रहें
- रणजीत सोनकर और उनकी पत्नी अर्चना सोनकर पी सी एस अधिकारी के पद पर थे
- थेरणजीत सोनकर जिला विकलांग कल्याण अधिकारी थे
- अर्चना सोनकर जिला समाज कल्याण अधिकारी थी
- 2016 में शादी के दो महीने बाद ही रणजीत की संधिग्द मौत हो गई थी
जहर देकर ह्त्या का आरोप
- रणजीत सोनकर के परिजनों ने ने अर्चना सोनकर के खिलाफ शाहजहांपुर सदर थाना में दर्ज कराई है
- प्रशासन ने अर्चना सोनकर को शाहजहाँपुर से हटा दिया था और वीरपाल सिंह को नियुक्त किया गया था
- दोनों अधिकारियों का कार्यभार जब से मिला है कोई ना ओई परेशानी लगी हुई है
- जिन तांत्रिकों का रुख वीरपाल ने किया उन सबने उन्हें उस कुर्सी और उस जगह से दूर रहने को कहा है
- जिसके बाद वीरपाल सिंह उस कुर्सी और कमरे के पास कभी नहीं नजर आते हैं
- दुसरे अधिकारियों के कमरों में बैठते हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें