उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में शोहदों का अत्याचार लगातार जारी है। वहीं इस जिला में अपराध की सारी हदें पार हो गईं हैं। पिछले दिनों उन्नाव जिला में एक दलित किशोरी को जिंदा जलाने का मामला अभी लोग सही से भूल भी नहीं आप थे। अब बुलंदशहर में किशोरी को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि शोहदा किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था। इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने घरवालों से की थी। शिकायत से झल्लाए शोहदे ने किशोरी को अकेला पाकर घर में घुसकर उसके ऊपर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी।
आग लगने से किशोरी लपटों के बीच घिर गई। वह जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगी। चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और किशोरी को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उच्च अस्पताल में रेफर किया है। पुलिस को मौके से कैरोसीन का डिब्बा भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच टीम ने घटना स्थल की पड़ताल कर तेल का डिब्बा कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना को प्रेमप्रसंग से जोड़कर आगे की तफ्तीश कर रही है।
पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी का आरोप है कि गांव में ही रहने वाले एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ की शिकायत पर दबंग शोहदा आग बबूला हो गया। उसने किशोरी को घर में अकेला देखा तो मिट्टी का तेल (कैरोसिन) का डिब्बा लेकर घर में घुस गया और किशोरी के ऊपर तेल डालकर आग लगा दी।किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाया। परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में लेकर गए यहां से उसे दूसरे अस्पताल में हायर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया, यहां उसकी हालत नाजुक बनी है। आरोपी मौके से फरार है, पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं किशोरी के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे छोड़ दिया।