बीके बंसल और उनका बेटा योगेश घर में फांसी पर लटके, सीबीआई पर उत्पीड़न का आरोप.

घर से मिला सुसाइड नोट

  • आत्महत्या करने से पहले बंसल ने घर में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था.
  • सुसाइड नोट का एक पन्ना हाथ से लिखा गया था और बाकि पन्ने दस्तावेजों की फोटो कॉपी है.
  • सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी की ख़ुदकुशी का भी ज़िक्र किया है.
  • बीके बंसल ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा है जबकि 2 पेज का उनके बेटे योगेश ने लिखा है.
  • दोनों ने कई सीबीआई अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
  • इसके बाद सीबीआई के कुछ अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं.
  • फिलहाल इस संबंध में अभी कोई मामला दर्ज नही हुआ है.

यह भी पढ़ें: करप्‍शन के केस में फंसे पूर्व डीजी बीके बंसल ने अपने बेटे संग की खुदकुशी!

 26 अगस्त को मिली थी नियमित ज़मानत-

  • बंसल को 26 अगस्त को नियमित ज़मानत मिली गई थी.
  • वह पत्नी और बेटी की मौत से काफी दुखी थे.
  • 2 हफ्ते पहले बीके बंसल अपने बेटा के साथ अपने फ्लैट में आये थे.
  • बंसल से मिलने वाला आखिरी शख्स पुजारी था जिसे उन्होंने सोमवार साढ़े 6 बजे बुलाया था.
  • पंडित को बंसल ने दो हज़ार रुपये दिए थे.
  • बंसल ने कहा था की वो 10-15 दिनों के लिए बाहर जा रहे है.
  • बंसल ने सीबीआई में मामला दर्ज़ होने के बाद पंडित से कई पूजा कराई थी.

यह भी पढ़ें: पढ़ने की लगन खींच ले जाती है नन्ही दिव्या को रेलवे स्टेशन!

सीबीआई ने ज़ाहिर किया अफ़सोस-

  • बीके बंसल की मौत के बाद सीबीआई ने इस घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है.
  • सीबीआई ने कहा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस जाँच कर रही है.
  • बंसल के पुत्र इस मामले में आरोपी नहीं था.
  • सीबीआई केवल रिश्वत मामले में जाँच कर रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें