बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक एहम फैसला लिया जिसके तहत वे नवंबर में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। इसके बाद इस समूह के तीन और देशों ने भी सम्मेलन में ना जाने का निर्णय लिया है।
रद्द किया जायेगा सम्मलेन :
- आपको बता दें कि भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मलेन में जाने से इनकार कर दिया है।
- साथ ही भूटान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान ने भी भारत का समर्थन करते हुए हिस्सा ना लेने का निर्णय लिया है।
- भारत ने कहा कि एक देश ने ऐसा माहौल बना दिया है जो इस सम्मेलन के सफल आयोजन के अनुकूल नहीं है।
- साथ ही विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत ने दक्षेस के मौजूदा अध्यक्ष नेपाल को हालत से अवगत करा दिया है।
- भारत ने कहा कि क्षेत्र में सीमापार से आतंकवादी हमलों में वृद्धि जो दक्षेस सम्मेलन के आयोजन के अनुकूल नहीं है।
- साथ ही मौजूदा परिदृश्य में भारत सरकार इस्लामाबाद में प्रस्तावित सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ है।
- नेपाल को भेजे गए पत्र में भारत ने कहा कि वह क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क के प्रति अपनी दृढ़ता पर कायम है।
- परंतु भारत का मानना है कि ये सब आतंकवाद मुक्त माहौल में ही हो सकता है।
- बताया जा रहा है कि भारत के इस निर्णय के बाद सार्क शिखर सम्मलेन के रद्द होने की संभावना है।
- ऐसा इसलिए है क्योंकि दक्षेस चार्टर के अनुसार किसी एक शासन प्रमुख की अनुपस्थिति में शिखर सम्मेलन नहीं हो सकता।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें