दिल्ली में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बाद उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने भी प्रेस वार्ता कर काले धन के मुद्दे पर कांग्रेस से सवाल किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए भष्टाचार का आरोप लगाया हैं.
प्रधेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय आज कांग्रेस के भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इस प्रेसवार्ता में एमएलसी विजय बहादुर पाठक भी मौजूद.
देश अध्यक्ष ने की इन मुद्दों पर बात:
-“पीएम मोदी की अगुआई में काले धन पर नियंत्रण के लिए कड़ा क़दम उठाया”
-“कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे चिदम्बर भ्रष्टाचार में डूबे पाए गए”
-“आयकर विभाग ने चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की”
-“जन प्रतिनिधियों से अच्छे आचरण की उम्मीद की जाती है.”
-“पाकिस्तान का लोकतंत्र बाधित, फिर भी वहां के न्यायालय ने भ्रष्टाचार में डूबे नवाज़ को सत्ता से हटाया.”
-“राहुल गांधी भी बताएं कि वो चिदंबरम के साथ हैं या नहीं?”
-“राहुल इस मामले पर चुप्पी तोड़ें.”
-“सहकारिता में सपा का दबदबा रहा है, पर अब भाजपा ने इसमें सफलता हासिल की.”
-“सहकारिता चुनाव में भाजपा ने 37 में 34 निर्विरोध जीते.”
बता दें कि आज ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए पी. चिदंबरम के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाये थे.उन्होंने राहुल गांधी से पूर्व वित्त मंत्री के अवैध सम्पत्ति को लेकर कार्रवाई करने की बात भी कही थी. इसी के साथ उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री और उनके परिवार का कैम्ब्रिज में अवैध सम्पत्ति और काले धन, अघोषित विदेशी खातों के बारे में भी मीडिया को बताया.