उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की जान आज उस समय खतरे में पड़ गई जब उनके हैलीकॉप्टर को काफी मशक्कत के बाद खेत में उतारा गया. अधिकारियों ने जिस जगह हैलीपैड बनवाया था, वहां आसपास पेड़ होने की वजह से पायलेट ने अपनी सूझ-बुझ से हैलीकॉप्टर को पास के खेत में लैंड कराया.

अधिकारियों की लापरवाही से खेत में उतारना पड़ा CM का हेलिकॉप्टर:

आज सुबह कासगंज जिले के फरौली गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुरक्षा कारणों से खाली खेत में उतारना पड़ा। हेलीपेड गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल परिसर में बनाया गया था। जहां पेड़ थे और स्कूल की इमारत होने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर उतारने से इंकार कर दिया। इससे अव्यवस्था हो गई।

जिसके बाद पायलट ने खुद अपनी सूझ-बूझ से हैलीकॉप्टर को पास के खेत में लैंड कराया. उधर इस बड़ी चूक के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. अफसरों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पैदल ही हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ पड़े। बिना बैरीकेडिंग के खेत में जब हेलीकॉप्टर उतरा तो भीड़ दौड़ पड़ी. भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

सीएम आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने पहुँचे कासगंज:

आज सुबह 10:50 बजे मुख्यमंत्री प्राकृतिक आपदा और डकैती के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। सीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय फरौली में बनाए गए शिविर में पीड़ितों से मुलाकात की और राहत के तौर पर सहायता राशि के चैक बांटे।

इसके साथ ही जिलाधिकारी आरपी सिंह को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री करीब 40 मिनट तक पीड़ितों के साथ रहे और उनसे बात की।

इसके बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11:50 बजे पुलिस लाइन उतरा। वहां से कार द्वारा मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां थोड़ी देर आराम करने के बाद कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में पहले से तय विकास और कानून व्यवस्था की बैठक में भाग लिया।

कलक्ट्रेट पहुंचने पर उन्होंने कासगंज बवाल में मारे गए चंदन की बहन और पिता से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ जिले में अपराध समीक्षा को लेकर बैठक की।

यहाँ उनसे मिलने प्रदेश के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी पहुंचे।

कलक्ट्रेट पर सीएम योगी से मिलने के लिए फरियादियों की भीड़ सभा कक्ष के बाहर एकत्र हो गई।

पूर्व मंत्री आजम खान ने दी ट्रैक्टर चालक को गन्दी गालियाँ, वीडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें