उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में यमुना नदी में नहाने के लिए गए तीन छात्र तेज बहाव में डूब गए। छात्रों की चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने डूब रहे दो छात्रों को बचा लिया। जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एसपी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मछुआरों ने दो छात्रों को बचा लिया गया जबकि एक की पानी के भीतर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
रामायण में आये थे और चुपके से नहाने गए थे छात्र
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के किशनपुर थाने के जलंधरपुर गांव के रहने वाले तीनों छात्र फाल्गुनगिरी मंदिर में रामायण में आए थे। रामायण खत्म होने के बाद चोरी-छिपे तीनों छात्र यमुना नदी के पीपापुल में नहाने चले गए। इसी दौरान तीनों छात्र गहरे पानी में चले गए। वहीं एक छात्र की मौके पर डूबने से मौत हो गई। जबकि दो को सकुशल बचा लिया गया है। बता दें कि मृत छात्र की उम्र आठ साल हैं और बचाए गए दोनों छात्रों की उम्र 11 साल से कम है। वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से मृत छात्र के शव की तलाश जाल डालकर कर रही है। मौत की खबर लगते ही छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।