उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम के 4 संविदाकर्मी सीवर लाइन साफ करते समय उसके टैंक में गिर गए। घटना पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत एवं बचाव का कार्य करते हुए जब तक संविदाकर्मियों को सीवर के टैंक से बाहर निकाला, तब तक दम घुटने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के होली गेट के पास हुई है। फिलहाल इस घटना में नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीवर में उतरते समय संविदाकर्मियों ने कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखा था इसके चलते अचानक पैर फिसलने से हादसा हो गया। एक संविदाकर्मी को बचाने के चक्कर में तीन अन्य टैंक में जा समाये।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=6cdBWWNxRNg&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-3-copy-25.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
मथुरा के अंतापाड़ा स्थित सीवर लाइन की सफाई करने के लिए बुधवार को सफाईकर्मी गए हुए थे। सीढ़ी के सहारे बाल्टी लेकर सफाईकर्मी सीवर के अंदर उतरे। सफाई करते समय उनकी हालत बिगड़ने लगी। किसी तरह तीन सफाईकर्मी बाहर निकाले गए लेकिन चौथा सफाईकर्मी काफी देर तक अंदर ही रह गया।
मृतक रुपेश के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक के परिजनों ने कहा कि बिना उपकरण के टैंक में उतारे गए संविदा कर्मी नगर निगम की बड़ी लापरवाही के चलते मारे गए।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को नगर निगम की तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की। मृतक के परिजन दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने दो लाख रुपये नगर निगम से दिलवा दिए और बाकी की आर्थिक सहायता बाद मे देने का आश्वासन दिया है।
नगर निगम ने मृतक के दो लोगों को संविदा कर्मी पर नौकरी दिए जाने का आश्वाशन दिया है। वहीं जिला अस्पताल मे तीन संविदा कर्मीयों का अच्छा उपचार कराने का भी आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन ने कहा कि भविष्य मे एसी घटना दोबारा न हो इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और बिना उपकरण के कोई भी कर्मचारी सीवर लाइन के टैंक मे नही उतारा जाएगा।