बॉलीवुड स्टार्स हमेशा अपनी आदतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इनमें सबसे ख़ास हैं सलमान खान जो अपने फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी में होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान का नाम आज तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है लेकिन बावजूद इसके उनके उनका सच्चा प्यार आज तक नहीं मिला है। यही कारण है कि उम्र के 52 साल पूरे होने के बाद भी वे आज तक कुंवारे हैं। आज हम आपको सलमान खान का एक ऐसा राज बताने जा रहे हैं जिसके बारे किसी ने सोचा नहीं होगा।
सलमान का राज आया सामने :
- सलमान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के प्यार के चर्चे एक समय में बहुत मशहूर हुए थे।
https://www.instagram.com/p/BijA6WLgMUx/?taken-by=katrinakaif
- उस समय सभी को लग रहा था कि सलमान खान बहुत जल्दी कैटरीना को अपना जीवन साथी बना लेंगे।
https://www.instagram.com/p/BiRxxanAmG-/?taken-by=katrinakaif
- लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कैटरीना भी सलमान खान को छोड़ कर चली गयी।
https://www.instagram.com/p/BiMjtGKAIoC/?taken-by=katrinakaif
- कैटरीना कैफ के बारे में सलमान का ऐसा किस्सा बताने जा रहे है जिससे सुन आप हैरान रह जायेंगे।
https://www.instagram.com/p/Bh_ncL0HijH/?taken-by=katrinakaif
- एक समय ऐसा आया था कि जब सलमान ने कैटरीना को सरेआम तमाचा मार दिया था।
https://www.instagram.com/p/Bh3rTYOgt9M/?taken-by=katrinakaif
- सलमान और कैटरीना कैफ को एक साथ कॉफी शॉप में देखा गया था।
https://www.instagram.com/p/BhtfM8EgMT6/?taken-by=katrinakaif
- वहां दोनों बैठ कर आराम से बातें कर रहे थे लेकिन अचानक सलमान किसी बात से गुस्सा हो गए।
https://www.instagram.com/p/BhiwZiTgsg9/?taken-by=katrinakaif
- सलमान का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने कैटरीना के गाल पर जोर से तमाचा जड़ दिया।
https://www.instagram.com/p/BhG_JZ1gqZX/?taken-by=katrinakaif
- उन दिनों अक्षय और कैटरीना की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही थी।
https://www.instagram.com/p/Bg_XTKvgBrv/?taken-by=katrinakaif
- हो सकता है कि सलमान ने इसी बात को लेकर कटरीना को मारा हो।
https://www.instagram.com/p/BgfpgSxHKYb/?taken-by=katrinakaif
- यही वजह थी कि कैटरीना भी धीरे-धीरे सलमान से दूर होती चली गईं और इनका रिश्ता टूट गया।
https://www.instagram.com/p/Bgd1696nxEu/?taken-by=katrinakaif
- इसके बाद कैटरीना के अफेयर की चर्चा रणबीर कपूर के होने लगी थी।
https://www.instagram.com/p/BfTKlI2ANym/?taken-by=katrinakaif
- लेकिन उनका भी यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया।