उत्तर प्रदेश के संभल जिला में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीएम और पुलिस बल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद ट्राली के नीचे फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसें में मारे गए सभी लोग मुरादाबाद जिले के डिलारी क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं। यह सभी फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे और शनिवार की सुबह करीब 4:00 ट्रैक्टर से अलीगढ़ जिले में दरिया बेचने के लिए जा रहे थे। तभी रजपुरा के जिंजौढ़ा चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना के बाद वहा चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला पहुंच गया। आनन फानन में जब ट्रैक्टर को हटवाया गया तो वहा पर 8 लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने तत्काल ही सभी घायलों को बाहर निकाला और रजपुरा तथा सीएचसी गुन्नौर के अस्पताल में भेजा। पुलिस चौकी पोस्टमॉर्टम के लिए भदोही स्थित बहापुर भेज दिया गया है।

हादसे में इनकी हुई मौत

➡वसीम अहमद (25)पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ग्राम बहादुरगंज मुरादाबाद।
➡मुकरम अली (32) पुत्र सलामत जान निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी मुरादाबाद।
➡साजिद अली (36) पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम ग्राम आलमपुर मुरादाबाद।
➡असलम हुसैन (23) पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी मुरादाबाद।
➡नासिर हुसैन (30) पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी मुरादाबाद।
➡अब्दुल कय्यूम (50) पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी मुरादाबाद।
➡कमरूल जमा (40) पुत्र अमजद निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी मुरादाबाद।
➡सगीर (35) पुत्र वाहिद निवासी ग्रामआलमपुर थाना ड़िलारी मुरादाबाद।

हादसे ये लोग हुए घायल

➡मोहम्मद जान (45) पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद। इनके टांग व हाथ में चोट है।
➡तैय्यव (24) पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम बहादुरगंजथाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद। इनके शरीर में गुम चोट है।
➡तसलीम पुत्र (45) सब्बीर अहमद निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद। इनके शरीर में गुम चोट है।
➡गुलाम रब्बानी (24) पुत्र अब्दुल तय्यूव निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद। इनके भी शरीर में गुम चोट है।

ये भी पढ़ें- डाकघर के एजेंट और बाबू 27 लाख रुपये डकार गए

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मरा बुजुर्ग पुलिस पहुंचते ही अस्पताल में हो गया जिंदा

ये भी पढ़ें- ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल में लगी आग, मरीज कूदकर भागे

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सभासद के पुत्र की दबंगों ने की पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट का इंजन फेल

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के विरोध में कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बलात्कार के बाद 14 साल की लड़की बनी मां, आरोपी ने कराया गर्भपात-वीडियो

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें