अपने जमाने की दमदार अभिनेत्रियों में रही श्रीदेवी की आकस्मात मौत से पूरे देश को झटका लगा था। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी ‘चांदनी’ अब इस दुनिया में नहीं रही है। श्रीदेवी की दुबई के होटल में आकस्मात मौत से हर कोई हैरान था। हालाँकि दुबई पुलिस ने अपनी जांच में कहा था कि ये कोई साजिश नहीं बल्कि आकस्मात हादसा है। हाल ही में नई दिल्ली की एक जांच एजेंसी ने श्रीदेवी की मौत को महज एक हादसा मानने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा फिल्म मेकर सुनील ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि जिसमें श्रीदेवी की मौत की दुबारा जांच की माँग उन्होंने की थी। इस बीच सोनम कपूर की शादी में पूरा परिवार व्यस्त था। अब सोनम की शादी के बाद दुबई से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है।

निर्देशक सुनील ने दायर की याचिका :

  • मशहूर निर्देशक सुनील ने 2017 में फिल्म ‘गेम ऑफ अयोध्या’ का निर्देशन किया था।

https://www.instagram.com/p/Bff9j1kBhM3/?taken-by=sridevi.kapoor

  • मार्च में सुनील ने सुप्रीम कोर्ट में श्रीदेवी का मुद्दा उठाते हुए याचिका दायर की थी।
dubai sreedevi death
dubai sreedevi death
  • सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस दायर याचिका को निरस्त कर दिया था।

https://www.instagram.com/p/BffFHTfBNO4/?taken-by=sridevi.kapoor

  • सुनील ने दावा किया कि होटल स्टाफ से उन्हें जो जानकारी मिली है, वह परिवार के बयान से अलग है।

https://www.instagram.com/p/BeCk_HIB5Dg/?taken-by=sridevi.kapoor

  • उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की जान रहस्यमय हालातों में गयी है।

https://www.instagram.com/p/BdLfuUghYZe/?taken-by=sridevi.kapoor

  • वह कोई छोटी-मोटी हीरोइन नहीं बल्कि पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री हैं।

https://www.instagram.com/p/BdLfCvHBzfC/?taken-by=sridevi.kapoor

  • इस मामले पर दुबई जांच एजेंसी का मानना है की दुबई पुलिस ने घटना की जांच में जल्दबाज़ी की थी।

https://www.instagram.com/p/Bc15A5Yhd64/?taken-by=sridevi.kapoor

  • इस पर आगे जांच करने की संभावना है कि वाक़ई ये दुर्घटना थी या सोची समझी कोई साज़िश।

https://www.instagram.com/p/BczY837BNiR/?taken-by=sridevi.kapoor

  • दुबई जांच एजेंसी जल्द ही बोनी कपूर को दुबई पूछताछ के लिए बुलाना चाहती है।

https://www.instagram.com/p/BbvpO6LBdGP/?taken-by=sridevi.kapoor

  • इस की शुरुआत हो जाने से कपूर परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें