सुप्रीम कोर्ट के 15 दिन में सरकारी आवास खाली करने के आदेश ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है. इस निर्देश के बाद से हर कोई अपने लिए नए ठिकाने की तलाश कर रहा है. तो वहीं यूपी के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों में से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी अपना सरकारी आवास जल्द ही छोड़ने वाले हैं. सरकारी आवास छोड़ने के बाद राजनाथ किस घर में रहेंगे उसकी तस्वीरें भी सामने आ गयी है.
इस आलीशान खर में रहेंगे राजनाथ:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरकारी आवास छोड़ने के बाद लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विपुलखंड में 2100 वर्ग फीट फैले आलीशान घर में रहने वाले है. जो की 2100 वर्ग फीट से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है.
खबरों की माने तो यह बंगला गृहमंत्री जी का ही है लेकिन इसमें उनके एक रिश्तेदार किराये पर रह रहे थे लेकिन जब कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति विभाग ने 15 दिन की मोहलत दे दी तो गृहमंत्री जी ने किरायेदारों से अपना मकान खाली करवा लिया है.
लखनऊ : गोमतीनगर स्थित विपुल खण्ड में बने अपने निजी मकान में रहेंगे गृहमंत्री @rajnathsingh ,चल रहा है सौन्दर्यीकरण का काम। pic.twitter.com/3jXSK0AifG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 20, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का समान भी इस बंगले में पहुंचने लगा है जिसके चलते इस मकान की डेंटिंग-पेंटिंग का काम भी जोरों पर है और साथ ही एलडीए और नगर निगम मिलकर इस इलाके को चमकाने में लगा हुआ है.
आसपास से कूड़े हटा दिए गए और सड़कें भी चकाचक कर दी गईं. गृहमंत्री के आवास के पास जो भी अवैध निर्माण थे, नगर निगम ने उन्हें भी हटा दिया है. कहीं कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर अफसर काफी सतर्क हैं.
सिर्फ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भी सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिल गया है. इसके साथ ही उन्होंने किराए के घर की तलाश भी शुरू कर दी है.
ख़बरों की माने तो सपा के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ ने उन्हें इसके चलते कई मकान भी दिखाए हैं.