सेना की ओर से मेजर लितुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी (सीओआई) के आदेश दे दिए गए हैं। सेना की ओर से इस कदम की पुष्टि उस समय हुई है जब आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को भरोसा दिलाया था कि अगर मेजर गोगोई ने कोई गलती की होगी तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
पत्थरबाज को जीप में बाँध कर घुमा चुके हैं मेजर गोगोई:
होटल में महिला को ले जाने से रोके जाने के बाद होटलकर्मियों के साथ उलझने को लेकर मेजर लीतुल गोगोई पर सेना ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दो टूक कहा कि अगर मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो उन्हें उचित सजा मिलेगी।
सेना प्रमुख के बयान के कुछ देर बाद ही सेना ने मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दे दिया। इसी के साथ इंडियन आर्मी के हवाले से कहा गया कि जांच के नतीजों के आधार पर उचित ऐक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि पत्थरबाज को जीप से बांधकर घुमाने के बाद चर्चा में आए मेजर गोगोई एक नए विवाद में फंस गए हैं। उन पर आरोप है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक होटल में वह एक महिला के साथ घुसे थे।
क्या है आरोप:
बता दें कि बुधवार को एक होटल में महिला संग घुसने से रोके जाने के बाद विवाद हुआ और होटल के लोगों ने पुलिस बुलाई, जिसके बाद पुलिस ने मेजर गोगोई को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। मैजिस्ट्रेट के सामने महिला का बयान दर्ज कराए जाने के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया। तमाम दस्तावेजों के आधार पर यह साबित हुआ है कि महिला नाबालिग नहीं हैं। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन महिला के परिवार की मांग है कि यह केस बंद कर दिया जाए।