ऑन लाइन ठगी की तेजी से बढ़ रही शिकायतों के चलते साइबर क्राइम सेल लखनऊ ने नई पहल शुरू की है। ठगी के शिकार पीड़ितों को अब भागदौड़ से राहत मिलेगी। लोग वाट्सएप के जरिए ही अपनी शिकायत सीधे साइबर सेज को भेज सकेंगे। सेल के नोडल प्रभारी व सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक साइबर क्राइम सेल में न सिर्फ राजधानी से बल्कि अन्य जिलों से लोग भी अपनी फरियाद लेकर आते हैं। ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार पीड़ितों के आने में देरी हो जाती है, जिससे उनकी मदद में कठिनाई होती है। ऐसे में पीड़ितों को राहत देने के लिए वाट्सएप नंबर और फेसबुक पेज बनाया गया है।
वाट्सएप और फेसबुक पर कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी अथवा साइबर क्राइम हुआ है तो आप बिना वक्त गंवाए साइबर सेल के प्रभारी के मोबाइल नंबर 9454457959 और 9454457953 पर प्रार्थना पत्र का फोटो खींचकर भेज सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक एकाउंट ‘साइबर क्राइम सेल लखनऊ’ पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे न केवल भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी बल्कि साइबर सेल को भी त्वरित कार्रवाई करने का समय मिलेगा।
तीन घंटे में वापस मिल सकती है रकम
खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठग अक्सर लोगों को झांसे में ले लेते हैं। इसके बाद उनके बैंक खातों व एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल कर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से मोटी रकम निकाल लेते हैं। ऐसी दशा में अगर पीड़ित रुपये निकलने के तीन घंटे के भीतर साइबर सेल में शिकायत कर देते हैं तो उनकी रकम वापस होने की प्रबल संभावना होती है। नोडल अधिकारी के मुताबिक जालसाज विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से उन कंपनियों के बारे में जानकारी कर उन्हें ईमेल किया जाता है। इससे कंपनी को भी जानकारी हो जाती है कि रुपये ट्रांसफर करने वाला व्यक्ति ठग है और वह सामान की डिलीवरी रोक देते हैं और रुपये खाता धारक को वापस भेज देते हैं।