आज मोदी सरकार ने अपने चार साल पूरे कर लियें हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही सरकार के चार साल पूरे होने पर देश का शुक्रिया अदा किया. और सरकार द्वारा किये गए कामों और उपलब्धियों को गिनाया. अमित शाह ने सरकार के चार साल पूरे होने पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में पीएम, मोदी को बधाई दी और साथ ही कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा.
सबसे ज्यादा परिश्रम करने वाले पीएम मोदी:
अमित शाह ने बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो जाने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, “बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान- सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी को बधाई, 4 साल पूरे होने पर मोदी जी को बधाई, मंत्री और कार्यकर्तोओं को बधाई देता हूं, सरकार दलित,किसान और पिछड़ों की सरकार है, जब सरकार बनी तो मोदी जी ने कई बात कही थी, मोदी जी के आने पर देश में परिवर्तन, बीजेपी की सरकार अंधेरे में बिजली चमकाने जैसा, आजादी के बाद गैरकांग्रेसी सरकार बनी, मोदी जी अपने वादे पर खरे उतरे.”
मोदी सरकार के चार साल हुए पूरे, ट्वीट कर दिखाया सरकार का रिपोर्ट कार्ड
बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा –
-आज देश में राजनीतिक स्थिरता है.
-यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए.
-चार साल पहले ऐतिहासिक जनादेश मिला.
-अस्थिरता के युग का अंत हो चुका है.
– हमें गौरव है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भ्रष्टाचार विहीन सरकार दी है.
– सबसे ज्यादा परिश्रम करने वाले पीएम मोदी.
-मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है.
-पीएम मोदी ने देश का गौरव बढाया है.
-परिवारवाद, तुष्टिवाद और जातिवाद की राजनीती खत्म.
-हमने पालिसी से चलने वाली सरकार चलायी.
-हम शत प्रतिशत आम आदमी का काम कआर रहे हैं.