[nextpage title=”surgical strike” ]

29 सितम्बर की सुबह भारत और पाकिस्तान के लिए बड़ी खबर लेकर आई. भारतीय सेना की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक में 40 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. इस हमले में पाक के दो सैनिक भी मारे गए.

हवलदार जुम्मा खान और नायक इम्तियाज नाम के दो पाकिस्तानी सैनिक भारतीय कमांडोज को रोकने के लिए बीच में आये लेकिन जवानों ने इन्हें मार गिराया. सूत्रों के अनुसार 50 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया है. सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है.

कैसे अंजाम दिया गया ऑपरेशन को:

[/nextpage]

[nextpage title=”surgical strike” ]

इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हमले के बाद पाकिस्तान में सरगर्मी बढ़ गई है. लेकिन जिस तरफ से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया वो सेना की बहादुरी की झलक दिखाता है.

  • सर्जिकल स्ट्राइक में इंडियन आर्मी के 6 बिहार और 10 डोगरा रेजिमेंट के कमांडो ने भी मदद की थी.
  • कमांडो ध्रुव हेलीकॉप्टर से एलओसी पहुंचे.
  • उसके बाद रेंगकर पाकिस्तान की सीमा के अंदर तीन किलोमीटर अंदर जा पहुंचे.
  • इन्हीं दो बटालियन के जवानों को ज्यादा नुकसान हुआ था उरी हमले में.
  • कमांडो ने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया.
  • इस ऑपरेशन को रक्षा मंत्री , अजीत डोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सिंह और डीजीएमओ रणबीर सिंह खुद मॉनीटर कर रहे थे.
  • ध्रुव और M-17 हेलिकॉप्टर की मदद से सैनिकों को बॉर्डर पर उतारा गया.
  • चुनिन्दा कमांडो ने आतंकियों के 6 से 8 लांच पैड को तबाह कर दिया.
  • लांच पैड पर उरी हमले के बाद से ही नजर रखी जा रही थी.
  • भारतीय जवान M-4 और ग्रेनेड से लैस थे और तबाही के लिए पूरी तरह तैयार थे.
  • नाईट विजन ग्लास और कैमरा लगे हेलमेट से लैस थे जवान.
  • भारतीय सेना ने 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया.
  • इसमें दो पाक सैनिक भी शामिल थे जो लांच पैड पर आतंकियों के साथ थे.

दिल्ली से हो रही थी निगरानी:

  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर और गृहमंत्री के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी पूरी नजर राखे हुए थे.
  • सेना प्रमुख दलबीर सिंह और डीजीएमओ रणबीर सिंह भी लगातार इनपुट दे रहे थे.
  • पीएम मोदी को पल-पल की खबर दी जा रही थी.
  • पीएम मोदी ने ही इस सर्जिकल स्ट्राइक की ऐन मौके पर अनुमति दी थी.
  • सुसान राइस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पुरे घटना पर नजर बनाए हुए थे.
  • ये सारा ब्लू प्रिंट एक हफ्ते में तैयार किया गया था.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें