व्यस्त इलाकों में सुरक्षा बढ़ाए दिल्ली पुलिस: गृह मंत्रालय
भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर सतर्कता बरतने की ज़रूरत
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के कई क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
- उरी आतंकी हमले के बाद और आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया.
- गृह मंत्रालय के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस को इस दौरान व्यस्त इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने का परामर्श जारी किया है.
- इस परामर्श में कहा गया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और आतंकी हमलों के लिहाज से संवेदनशील है.
- पुलिस को आगामी त्यौहारों के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.
- पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर गश्त लगाने को कहा गया है.
- त्यौहार मनाने के लिए जहां भीड़ जमा होती है ऐसे स्थानों पर नज़र रखने को भी कहा गया है.
- मॉल, होटल, मंदिर, एअरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शैक्षणिक संस्थान आदि पर सतर्कता बरतने को कहा है.
यह भी पढ़ें: सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद यूपी में जारी हुआ हाई अलर्ट!
यह भी पढ़ें: सतर्कता बरतने के लिए कराए जा रहे बॉर्डर के 1000 गाँव खाली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें