फ़िल्मी जगत में आये दिन हमें एक्ट्रेसेस के साथ होने वाली घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता रहता है। इन सभी घटनाओं में कुछ ऐसा दिखाया गया होता है जो सभी को हैरान कर देता है। कई बार अभिनेत्रियाँ ऐसे कपड़े पहन लेती हैं कि उन्हें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ मुंबई के एक इवेंट में हुआ। जब उनकी ड्रेस के ऊपरी हिस्से के खुल जाने पर लगातार एक हाथ से उन्हें उसको संभालना पड़ा। इस इवेंट की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरें हो रही वायरल :
- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को हॉट एंड बोल्ड ड्रेस को लेकर पब्लिक इवेंट में शर्मसार होना पड़ता है।
https://www.instagram.com/p/BjeDBDMDJXf/?taken-by=theshilpashetty
- ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ मुंबई के एक इवेंट में हुआ।
https://www.instagram.com/p/BjZLIlVBU5N/?taken-by=theshilpashetty
- उनकी ड्रेस के ऊपरी हिस्से के खुल जाने पर लगातार एक हाथ से उन्हें उसको संभालना पड़ा।
https://www.instagram.com/p/BjNbTxpB8pF/?taken-by=theshilpashetty
- शिल्पा इवेंट में जब स्टेज पर बैठी थीं कि उनकी ड्रेस के ऊपरी हिस्से का बटन खुल गया।
https://www.instagram.com/p/BjMWF2hDTMb/?taken-by=theshilpashetty
- वो लगातार इसे एक हाथ से धीरे से ठीक करने की कोशिश कर रही लेकिन संभाल नहीं पाईं थी।
https://www.instagram.com/p/BjHnW8hBgkc/?taken-by=theshilpashetty
- शिल्पा को लगातार तंग होते देख उनकी सहयोगी ने उनकी ड्रेस को ठीक करने की कोशिश की।
https://www.instagram.com/p/Bitel2oBw6K/?taken-by=theshilpashetty
- आखिरकार शिल्पा एक हाथ से पूरे समय अपनी ड्रेस संभालती रहीं।
https://www.instagram.com/p/Bihx8s0BFyY/?taken-by=theshilpashetty
- इसके बाद दूसरे हाथ से माइक लेकर इवेंट में अपनी बात रखती रहीं।
https://www.instagram.com/p/BiHi-MshOEs/?taken-by=theshilpashetty
- बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए किसी नई ड्रेस का परेशानी की वजह बन जाना कोई नई बात नहीं है।
https://www.instagram.com/p/BiEWvIKBQpE/?taken-by=theshilpashetty
- कई मौकों पर हीरोइनों की इस तरह की तस्वीरें सामने आती हैं जो उनको असहज करने वाली होती हैं।
https://www.instagram.com/p/Bh1ln50BLKL/?taken-by=theshilpashetty
- शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्मों से दूर बनी हुई हैं।
https://www.instagram.com/p/BheNZfGB2S_/?taken-by=theshilpashetty
- राज कुंद्रा के साथ शादी के बाद वो परिवार के साथ ही ज्यादा समय गुजार रही हैं।