राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहा के आसपास का इलाका अक्सर चर्चाओं में रहता है। विगत वर्ष इसी चौराहे के करीब एक पुलिस के उप निरीक्षक ने टाइपिंग वाले बाबा को लात मारी थी। ये मामला राष्ट्रीय स्तर पर हाइलाइट हुआ था। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर शनिवार सुबह इसी चौराहे पर देखने को मिला। इस बार यातायात पुलिस उपनिरीक्षक ने सो रहे रिक्शाचालक को बिना वजह थप्पड़ो और घूसे से पीट दिया।
आरोप है कि दबंग टीएसआई ने गरीब रिक्शा चालक के रिक्शे के तीनों पहियों की हवा निकाल दी। रिक्शा चालक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं, बल्कि लोग खड़े तमाशा देखते रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है, आप के माध्यम से मामला जानकारी में आया है। अगर टीएसआई ने ऐसा किया है तो निंदनीय है, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक, मामला हजरतगंज चौराहे का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक रिक्शा चालक अपने रिक्शे पर सड़क किनारे सो रहा था। तभी टीएसआई अजय सिंह अपनी निजी लग्जरी कार से उधर से गुजरे। इस दौरान उनकी कार के सामने रिक्शा आ गया। बस फिर क्या था, दबंग टीएसआई ने रिक्शा चालक के बाल पकड़ कर नीचे खींच लिया और उसे घूसे और थप्पड़ों से पीटने लगे। टीएसआई की ये करतूत वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरे में कैद कर ली। इस दौरान टीएसआई ने रिक्शा के तीनों पहियों की हवा भी निकाल दी। टीएसआई ने हजरतगंज पुलिस को फोन करके रिक्शा चालक को थाने भेज दिया।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=YZPyb44eVGU&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-1-copy-7.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]