उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में उस समय हड़कंप मच गया जब जेके पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन ईमारत की स्लैब शटरिंग खुलने से अचानक भरभराकर गिर गई। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे कई मजदूर इसके मलबे में दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घण्टों की मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे से आसपास के मकानों में दरारें पड़ गईं हैं। पुलिस राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया है। मलबे में महिलाओं और बच्चों के भी दबे होने की आशंका है। फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस राहत बचाव करने वाली टीमें मौके पर हैं, जो मलबा हटाने का काम कर रही हैं। अपडेट के लिए कृपया इंतजार करें…
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=bjM9L6Hyq2Q&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-4-copy-5.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]