भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए गंगा नहाने के लिए आये दो दोस्तो की जान आफत में पड़ गयी. गंगा की तेज धारा के बीच दोनो ही दोस्त फस गये और देखते देखते दोनो की गंगा की लहरों में समा गये. हालाँकि एक युवक को गोताखोरो ने बचा लिया, जबकि दूसरे की तलाश लगातार जारी है.

हर्ष नगर के है दोनों युवक: 

कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के भैरोघाट पर उस समय हडकम्प मच गया जब गंगा की लहरों में हर्षनगर के रहने वाले दो युवक डूबने लगें. युवको को गंगा में फंसता हुआ देख घाट पर अफरा तफरी मच गयी.
लोगो के शोर मचाने के बाद घाट पर मौजूद गोताखोरो ने गंगा की लहरों में छलांग लगायी और डूब रहे युवको को बचाने का प्रयास किया.
काफी देर की मशक्कत के बाद गोताखोर एक युवक को बचाने में सफल हो सके, जब कि दूसरे की तलाश लगातार जारी है.

एक को बचा लिया, दूसरी की खोज जारी: 

सूचना पर पहुंची कोहना थाना की पुलिस ने जब पूछताछ की तब पता लगा कि हर्ष नगर में रहने वाले आंनद और पप्पू आपस में पड़ोसी है और गंगा नहाने के लिए दोनो घाट पर आये थे. तभी ये हादसा हो गया.
फिलहाल पप्पू की तलाश लगातार जारी है. युवक के लापता होने से परिजनों में बेचैनी का आलम हैं. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं.

गाजीपुर: स्कूल प्रबंधक की दबंगई, सदमे से एक की मौत

मथुरा: सरकार के शराबबंदी के फैसले पर लोगों में ख़ुशी

जौनपुर: पेड़ से बाँधकर अधेड़ महिला को बेरहमी से पीटा

रामदेव के फूड पार्क मामले में हो सकता है कानूनी दांव पेंच

गोंडा: 108 एम्बुलेंस न पहुँचने पर ट्रेक्टर से अस्पताल पहुंचे गंभीर घायल

बलिया: V-MART के महिला ट्रायल रूम में कैमरा मिलने के बाद हंगामा

लगातार ट्रेनों के एसी हो रहे खराब, रेल मंत्रालय नहीं ले रहा संज्ञान

परिवहन विभाग हुआ सख्त, नियम तोड़ने पर 3 गुना देना होगा जुर्माना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें