उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। यहां नसबंदी कराने के बाद भी एक 3 बच्चों की मां गर्भवती हो गई। इसके बाद महिला और उसके परिवार वालों ने जमकर बवाल काटा। पीड़ित परिवार ने गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में जमकर प्रदर्शन कर लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने इस मामले की मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, एक महिला 3 बच्चों की माँ है। पीड़ित महिला का कहना है कि पहले जो 3 बच्चे हुए थे, वह बड़े ऑपरेशन से हुए थे। और महिला की जान खतरे में आ गई थी। परिवार नहीं चाहता था कि और बच्चे पैदा ना हों, इसलिए वह बच्चा पैदा नहीं करना चाहती थी। महिला ने वर्ष 2012 में नसबंदी करवा ली गई थी। नसबंदी के बाद भी जब महिला गर्भवती हो गई तो परिवार वालों ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गुरुवार को गर्भवती महिला अपने परिवार और स्थानीय लोगों के साथ मोदीनगर तहसील परिसर में पहुंचीं। यहां सभी ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि इसकी शिकायत सीएम से भी की गई है। पुलिस ने प्रार्थनापत्र लेकर परिवार को घर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।