राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के हांसेमऊ गांव में कक्षा नौ की एक छात्रा ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घरवालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के हांसेमऊ गांव में रहने वाले राम सिंह कैटर्स का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम करीब 8:00 बजे रितू (14) ने खाना बनाने के बाद मां पुष्पा से बताया कि वह नहाने जा रही है। इसके बाद पुष्पा घर के बाहर दरवाजे बैठ गई। काफी देर तक जब रीतू बाहर नहीं आई तो पुष्पा ने उसको आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर परिवारीजन ने छत पर चढ़कर खिड़की से झांककर देखा तो रीतू फंदे पर लटकी मिली।
रितू ने छत के कुंडे व दुपट्टे के सहारे फांसी लगाई थी। घरवालों दरवाजा तोड़कर रितू को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मल्हौर चौकी प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि रीतू ने फांसी लगाने से पहले हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा था। नोट में लिखा है कि हम आज फैसला कर अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं। मेरे मरने के बाद मेरी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है।