एनएच 2 पर ओवरटेक करते हुए ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। हादसा वाराणसी के अमरा अखरी बाइपास के पास स्थित अखरी पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुआ। जब ओवरटेक करते हुए ट्रक ने एसएमएस कॉलेज के एक स्टूडेंट को कुचल दिया। घटना के फ़ौरन बाद में छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राईवर मौके पर अपने ट्रक के साथ फरार हो गया।

Varanasi Road Accident, Student died

छात्रों ने जाम किया एनएच 2:

मरने वाला छात्र एसएमएस कॉलेज में एमसीए का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही एसएमएस कॉलेज के सेकड़ों छात्र एनएच 2 पर उतर आये रोड को जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए डीएम और एसएसपी द्वारा घटना की जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने दोषी ट्रक ड्राईवर को अरेस्ट करने की भी मांग की है। मरने वाले युवक का नाम कृष्ण कुमार पाठक था। कृष्ण कुमार मूल रूप से सोनभद्र का रहने वाला था। वाराणसी में वह अपनी मौसी के साथ दशाश्मेध घाट पर रहता था। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गयी है।

छात्रों में रोष, दोषी ट्रक ड्राईवर फरार:

  • वाराणसी के अखरी पुलिस थाना से 100 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा।
  • ओवरटेक करते हुए ट्रक ने कुचला, ट्रक सहित दोषी ड्राईवर फरार।
  • युवक ने मौके पर दम तोड़ा।
  • घटना के बाद एसएमएस के छात्रों ने जाम किया एनएच 2।
  • डीएम और एसएसपी के घटना की जांच व दोषी ड्राईवर की गिरफ़्तारी की मांग की गयी।

बंद एनएच 2 को खुलवाने कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें