मैनपुरी जिला के दनहार थाना क्षेत्र में एक डबल डेकर पर्यटक बस बेकाबू होकर डीवायडर से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सीएम योगी ने हादसे के बाद शोक व्यक्त किया:

आज तड़के सुबह जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही पर्यटक बस बेकाबू होकर दनहार थाना क्षेत्र के कीरतपूर चौकी के पास डीवायडर से जा टकराई और पलट गई।

इस दुर्घटना में 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, मैनपूरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है।

इसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की.

घायलों के इलाज के निर्देश:

दुर्घटना के बाद फिलहाल अभी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और बचाव अभियान जारी है। क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया जा गया हैं.

वहीं अधिकारियों को घायलों के उपचार के निर्देश भी दिए गये हैं. सीएम कार्यालय की ओर से अधिकारियों को ट्वीट कर हादसे का शिकार हुए घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, वॉल्वो बस जयपुर से फर्रूखाबाद के लिए जा रही थी। इसी बीच रास्ते में इटावा-मैनपुरी मार्ग पर कीतरपुर के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बस पलट गई। थोड़ी ही देर में चीख पुकार मच गई। हाइवे पर लाशों के ढेर बिछ गए। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। सूचना पर दलबल के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ओवर स्पीड और ड्राइवर की झपकी बनी हादसे का कारण

यात्रियों की मानें तो बस ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जिसके बाद यात्रियों ने उसे चेताया लेकिन फिर भी वह नहीं माना जिसके बाद यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस तेज गति से लहराते हुए आ रही थी और देखते ही देखते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना भी बताया जा रहा है। वहीं हादसे में मारे गए लोगों में पांच लोगों की शिनाख्त हो पाई है।

80 से भी अधिक लोग कर रहे थे यात्रा

बता दें कि बस डबल डेकर थी। जिसमें लगभग 80 से 90 लोग यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस की छत पर भी करीब 35 से 40 लोग बैठे हुए थे। वहीं मरने वालों में अधिकांश बस की छत पर ही बैठे हुए लोग बताए जा रहे हैं।

मृतकों की सूची-

-प्रदीप (22) पुत्र रामनाथ, निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज, उप्र)
-ज्ञानेन्द्र (19) पुत्र सुमेर सिंह, निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज, उप्र)
-आजाद(30) पुत्र शरफुद्दीन, निवासी अवशेर (कन्नौज, उप्र)
-डिंपी (19)पुत्र अजय सिंह, भरतपुर (फर्रुखाबाद, उप्र) –
-अकील (27) पुत्र फारुख याकूब नगर कन्नौज
-नंदन 14 निवासी पालनगर छिबरामऊ कन्नौज।
-शारुन पुत्र सरफुद्दीन निवासी बावन झाला बिल्हौर कन्नौज।

घायलों की सूची-

1-मुकुल (22) जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली
2-चरन सिंह(58)जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली
3-मुन्नी देवी (45)मेरापुर, फर्रुखाबाद
4-नंदन (15) पता अज्ञात
5-रिजवान (23), कानपुर
6-मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद
7-आदिल 18, गुरसाईगंज, कन्नौज
8-कुंदन (19), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज
9-हरीकृष्ण(37),गुरसाईगंज, कन्नौज
10-सुनीता(23), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज
11-रचना मिश्रा (30), मोहल्ला खटराना, फर्रुखाबाद
12-तजीर (25), हलकपुरा, फर्रुखाबाद
13-मु. हसन (27)गुरसाईगंज, कन्नौज
14-रघुराज सिंह(35)न्यू बसेरा, आगरा
15-अफरोज(50) सालिगराम, कन्नौज
16-इरशाद(22), इस्माइलपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज
17-फरोज (15),गुरसाईगंज, कन्नौज
18-जमील(32), कमालगंज, फर्रुखाबाद
19-शकील (20), तालेग्राम, कन्नौज
20-रेशमा(18), तालेग्राम, कन्नौज
21-रोहित(46)फर्रुखाबाद
22-राजा (65) फर्रुखाबाद

ये भी पढ़ेंः

हरदोई: 6 साल की बालिका से रेप के बाद हत्या, गन्ने के खेत मे मिला शव

लखनऊ: मोहनलालगंज में युवक की फावड़े से काटकर हत्या

छत्तीसगढ़: जितेंद्र श्रीवास्तव बने समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें