जनपद के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र सिंह के भतीजे व कानूनगों के बीच हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते तहसील क्षेत्र के ब्लाक व तहसील के दफ्तरों में पिछले कई दिनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है और कार्यालयों में ताला लटका हुआ है। कामकाज ठप होने की वजह से जहाँ एक तरफ आम जनमानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीँ दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में कई संगठनों के कार्यकर्ता कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहें हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लड़ाई को रोकने के लिए डीएम व एसपी को आगे आकर देश की संविधान व कानून के हिसाब से काम करना चाहिए, ताकि सरकारी कामकाज सुचारू रूप से संचालित हो सके और आमजनता को अपने कार्यों के लिए भटकना न पड़े।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें