उत्तर प्रदेश के कानपुर के भागवताचार्य शिवाकांत त्रिवेदी ने हजरतगंज कोतवाली में हिंदूयुवा वाहिनी के कथित प्रांतीय महासचिव आशुतोष पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। भागवताचार्य का आरोप है कि आशुतोष ने कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल का फर्जी लेटरपैड तैयार कर कानपुर एसएसपी और जिलाधिकारी से उनकी झूठी शिकायतें की। जांच में लेटरपैड के फर्जी होने की पुष्टि पर डीजीपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद कुमार शाही के मुताबिक शिवाकांत त्रिवेदी कानपुर के इंदिरानगर स्थित कान्हा श्याम रेजीडेंसी अपार्टमेंट के आदित्य टावर में रहते हैं। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी कि खुद को ¨हदू युवा वाहिनी का प्रांतीय महासचिव बताने वाला आशुतोष पांडेय उन पर झूठे आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी कानपुर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
आशुतोष पांडेय द्वारा समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल का लेटरपैड बनवाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। शिकायतीपत्र में आशुतोष पांडेय द्वारा भागवताचार्य पर फर्जी तरीके से सुरक्षा लेने का जिक्र करते हुए सुरक्षा वापस कराने के निर्देश दिए हैं।
शिकायती पत्र के बारे में जानकारी होने पर उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों से बात की और आशुतोष के बारे में पता लगाया तो इस नाम का कोई भी व्यक्ति इस पर पर न होने की बात कही गई। इसकी पुष्टि कानपुर पुलिस की जांच में भी हुई। इसके बाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री व परिवहन मंत्री से बात कर शिकायती लेटर जारी करने के संबंध में जानकारी की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया।
उन्होंने किसी भी तरह का पत्र न लिखने की बात कही। उधर, कानपुर की खुफिया इकाई ने आशुतोष पांडेय को फर्जी पदाधिकारी बताते हुए अपनी जांच रिपोर्ट दी जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी गृह सचिव और डीजीपी को दी। जानकारी पुष्ट होने के बाद डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई।