उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज इलाहाबाद पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम यहाँ इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.
इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस में होंगे शामिल:
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम यूपी के इलाहाबाद जिले में नैनी के सरस्वती हाईटेक सिटी के इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस में शामिल होने पहुंचे हैं.
डिप्टी सीएम इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
वहीं कुछ ही देर पहले इलाहाबाद पहुंचे दिनेश शर्मा ने यहाँ एकेडमी भवन का भूमि पूजन भी किया.
#इलाहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम @drdineshbjp नैनी के सरस्वती हाईटेक सिटी के इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में कर रहे शिरकत, एकेडमिक भवन का किया भूमि पूजन. @CMOfficeUP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 17, 2018
डिप्टी सीएम अपने इस इलाहाबाद दौरे के दौरान सम्पर्क फॉर समर्थन के तहत विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाक़ात कर सकते हैं. जिसमे वे केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.
गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर देश में व्यापक स्तर पर भाजपा नेता सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान चला रहे हैं. इसी के चलते बीते दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय भी प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. इतना ही नहीं खुद सीएम योगी भी इस अभियान के अंतर्गत कई विशिष्ट व्यक्तियों से मिल चुके हैं.