फ्लिप्कार्ट पर आज से बिग बिलियन सेल शुरू हो गयी है। जो 6 अक्टूबर तक रहेगी। इस सेल में आपको iphone7 के साथ और भी बहुत सी डिवाइसेस पर डिस्काउंट दिया जायेगा। इस सेल में आप स्मार्टफोन टैबलेट लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकेंगें।
स्मार्टफोन पर ऑफर :
- फ्लिप्कार्ट की बिग बिलियन सेल में ASUS के जेनफोन 2, LeEco Le 2 ,LeEco, Le 1s Eco, moto x play पर आप बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते हैं।
- ASUS पर आपको 10,000 रूपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।
- उसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 9,999 रूपए में खरीद भी सकेंगे।
- Le 2 को आप फ्लिप्कार्ट की इस बिग बिलियन सेल में 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी कीमत बाज़ार में 11,999 रुपये है।
- Le 1s Eco को आप इस सेल में 2,000 रुपये में लॉन्च भी कर सकते हैं जिसे 7,999 रूपए में ख़रीदा भी जा सकता है।
- इसके साथ ही फ्लिप्कार्ट पर स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर भी है।
- moto x play पर आपको 4,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।
एप्पल वॉच पर ऑफर :
- फ्लिप्कार्ट बिग बिलियन सेल में आपको एप्पल वॉच पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- एप्पल वॉच की 42mm सपोर्ट्स एडिशन 19,990 रुपये में आपको मिल सकती है जिसकी कीमत 29,990 रुपये होती है।
- इसपर भी आपको 10 हज़ार की बम्पर छूट दी जा रही है।
माइक्रोमैक्स एलईडी टीवी पर ऑफर :
- इस सेल में माइक्रोमैक्स की 40 इंच एलईडी स्मार्टटीवी 25990 रुपये में आप खरीद सकते हैं।
- जिसकी कीमत बाज़ार में 39,990 रुपये है।
आईफोन7 और आईफोन7 प्लस पर ऑफर :
- आईफोन7 और आईफोन 7 प्लस की तो बुकिंग भी शुरू हो गयी हैं।
- अगर आप इसे बुक करायेंगे तो सिटी बैंक यूजर्स को 10000 रूपए कैश बैक का ऑफर भी मिलेगा।
- साथ ही फोन के साथ 24,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
गूगल क्रोमकास्ट 2 पर ऑफर :
- इस बिग बिलियन सेल में गूगल क्रोमकास्ट 2 पर भी अच्छी छूट मिल रही है।
- इसे इस सेल में आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हो जिसकी कीमत 3,399 रुपये होती है।
- ये इसकी अबतक की सबसे सस्ती कीमत है।
- गूगल क्रोमकास्ट एक मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस होती है।
- जिसकी मदद से आप अपने टीवी सेट को स्मार्टफोन और अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके चला सकते हैं।
यह भी पढ़े :यूजर्स को मिलेगा Le मैक्स 2 का शानदार तोहफा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें