प्रदेश में जारी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए पुलिस ने 23 सॉल्वर गिरफ्तार किये हैं. बता दें कि मेरठ जिले में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा देने पहुंचे 23 युवकों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी दूसरे अभ्यर्थियों के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे।
दूसरे अभ्यर्थियों के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल का एसटीएफ ने भंडाफोड़ करते हुए 23 सॉल्वर और छात्रों को गिरफ्तार किया है. सभी सॉल्वर हरियाणा के हैं और परीक्षार्थी वेस्ट यूपी के जिलों के रहने वाले हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बायोमेट्रिक से इन सभी को पकड़ा गया है। जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सॉल्वर गिरोह के सदस्य एक परीक्षार्थी से नकल के नाम पर 4-5 लाख रुपये वसूले थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 26 मोबाइल, 10 लाख रुपये, प्रिंटर, लैपटॉप और भारी मात्रा में छात्रों के दस्तावेज बरामद किए हैं.
10 लाख रुपये सहित कई संदिग्ध चीजे जब्त:
बता दें कि इस गिरोह को कंकरखेड़ा इलाके में एक मकान से पकड़ा गया है. मास्टरमाइंड शकील है जो बागपत के कुरड़ी गांव का रहने वाला है. शकील का यूपी पुलिस कॉस्टेबल के पद पर हाल ही में चयन हुआ है. शकील ने एक दिन पहले हुई परीक्षा में कई जिलों में अपने सॉल्वर बैठाए थे.
शकील ने एसटीएफ़ को बताया कि करीब 50 छात्रों से सौदा तय हुआ था. हालांकि वे 10 छात्रों से ही पैसा वसूल पाए थे. यह गिरोह आधार कार्ड पर फोटो बदलकर सॉल्वर को परीक्षा कक्ष में बैठाते थे. इससे पहले इस गिरोह ने रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में सॉल्वर बैठकर कई छात्रों का चयन कराया था.