ओम पुरी और निर्देशक नागेश कुकुनूर ने पाक कलाकारों का साथ देते हुए कहा की कला और राजनीति दोनों ही अलग चीज है इन कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने से भारत की स्थिति बदल नहीं जएगी।
यह भी पढ़े :अब मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेंगे बाहुबली!
अभिनेता ओम पुरी ने भारतीय फिल्म को लेकर पाक कलाकारों पर दिया बयान :
- अभिनेता ओम पुरी का कहना है की यह कलाकार गैरकानूनी तरीके से काम नहीं कर रहे है ।
- इनका कहना है की उन भारतीय फिल्म के निर्माताओं को भारी नुकसान होगा।
- जिन फिल्मकारों ने इन पाक कलाकारों को अपनी फिल्मों में ले रखा है।
- अभिनेता ओम पुरी का कहना है की जब सरकार इसकी कार्रवाई कर रही है।
- तो हम सब को इन पाक कलाकारों पर दखल नहीं देना चाहिए।
- यह सरकार को तय करना चाहिए की कौन यहाँ रहेगा कौन नहीं।
- इनका कहना है की इस मामले में अन्य किसी को यह हक़ नहीं मिलना चाहिए।
- हालांकि सरकार इन पाक कलाकारों को वापस भेजने का निर्णय लेती है तो यह अलग बात है।
- निर्देशक नागेश कुकुनूर का कहना है की भारत और पाक के बीच लड़ाई चल रही इसमें इन कलाकारों का क्या कसूर।
- इनका मानना है की कला और राजनीती दोनों ही अलग है।
- ओम पुरी ने कहा की मैं कम से कम 6 बार पाकिस्तान गया हूँ और हर तरह के लोगो से मिला वहा मुझे प्यार और सम्मान मिला।
- इनका कहना है की हम सब एक ही देश के लोग है और हम लोगों को साथ मिलकर शांति की तलाश करनी चाहिए।
यह भी पढ़े :‘बिग बॉस 10’ में ‘पम्मी ऑन्टी’ लगा सकती है तड़का
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें