उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता सामने आई है। यहाँ जहरखुरानी का शिकार हुए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी को वहां मौजूद कुछ लोगों ने जमकर पीटा और धक्के मारकर बाहर फेंक दिया। लेकिन लापरवाह जिम्मेदार अधिकारी खड़े होकर ये तमाशा देखते रहे। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पीड़ित को न्याय मिल पायेगा या नहीं।
जानकारी के मुताबिक, मामला शाहजहांपुर जिला के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का है। बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया एक अभ्यर्थी रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक तड़प रहा था। लेकिन उसे ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने पीटकर बाहर फेंक दिया। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पीड़ित को कुछ लोग पीट रहे हैं। हालांकि इस मामले में जिला अस्पताल के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।