रविवार को बारामूला कैंप पर हुए हमले में शहीद हुआ था नितिन यादव. अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, पिता बोले- शहादत पर गर्व.

मंगलवार को पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार-

  • बारामूला के सैनिक कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद नितिन यादव का उनके गांव नंगलाबरी में अंतिम संस्कार हुआ.
  • राजकीय सम्मान के साथ नितिन की अंत्येष्टि हुई.
  • शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे थे.
  • उन्होंने नितिन के परिजनों को सांत्वना दी.

हर शख्स की आँखों में थे आंसू-

  • शहीद नितिन यादव का शव जब इटावा के उसके नंगलाबरी गांव पंहुचा तो हर शख्स रो पड़ा.
  • मां के आंसू थम नहीं रहे थे, पिता के लिए अपने छोटे बेटे नितिन का मुंह देखना मुश्किल था.
  • गांव के इस लाल को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ा पड़ा.
  • नितिन की इस शहादत पर घरवालों के साथ-साथ पूरे गांव को भी गर्व है.

दिवाली में आने की कही थी बात-

  • 24 साल का नितिन यादव अपने दोनों भाइयों में छोटा था.
  • दो दिन पहले ही उसने अपनी मां से बात कर दिवाली में आने की बात कही थी.
  • नितिन तो नहीं आया लेकिन उसका पार्थिव शरीर आया.
  • बीएसएफ ने परिवार को बताया कि नितिन की बहादुरी की वजह से बारामूला कैंप में बड़ा आतंकी हमला टल गया.

एक महीने पहले ही भेजा गया था बारामूला-

  • गौरतलब है कि वर्ष 2013 में नितिन बीएसएफ में भर्ती हुए थे.
  • उनकी पहली तैनाती महाराष्ट्र में हुई थी.
  • इसके बाद वह बंगाल सीमा पर तैनात हुए.
  • एक महीने पहले नितिन को जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला भेजा गया था.

 

यह भी पढ़ें: बारामुला हमला: महज़ 24 वर्ष का था बीएसएफ़ का नौजवान नितिन!

यह भी पढ़ें: आतंक के इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने के लिए सेना बना रही लंबे समय तक सर्जिकल स्ट्राइक की योजना

यह भी पढ़ें: पाक क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने दी भारत को चेतावनी

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें