अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बयानबाजी तेज हो चुकी है. जहाँ कल एक ओर मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पहुँच कर कहा कि धैर्य बनाकर रहे, प्रभु राम की कृपा से मंदिर बनेगा. वहीं अब इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने भी बयान दिया है. उमा भारती ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि प्रतीक्षा करें. जल्द निर्माण की उम्मीद है.
महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव में पहुंची उमा भारती:
आज केन्द्रीय मंत्री उमा भारती अयोध्या में हैं. उमा भारती ने अयोध्या पहुंच कर नागेश्वरनाथ मंदिर में सरयू पूजन किया. जिसके बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन और रामजन्मभूमि के दर्शन किये.
दर्शन के बाद राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव में भी उमा भारती शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बात की.
राम मंदिर निर्माण की बयानबाजी में अब मोदी सरकार की मंत्री उमा भारती भी शामिल हो गयी हैं. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने करोड़ों राम भक्तों के मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा करने की बात करते हुए जल्द से जल्द निर्माण की उम्मीद जताई है। उमा ने कहा है कि कई कारसेवक राम मंदिर के लिए बलिदान दे चुके हैं और सीएम योगी और पीएम मोदी को अब कोई साहसी कदम उठाना चाहिए।
चुनाव से न जोड़े राम मंदिर को:
इसके साथ ही उन्होंने राममंदिर मामले आगामी चुनावों से ना जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर होगा। 2019 के पहले राम मंदिर बने, ऐसा कोई दबाव नहीं डालूंगी। चाहे अभी बने या बाद में। चुनाव का परिणाम कोई भी हो फिक्र नहीं।
2019 के चुनाव के पहले ही शुरू होगा राम मंदिर का निर्माणः डॉ वेदांती
कोर्ट ने भी माना राम जन्म भूमि:
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि न्यायालय भी प्रमाणित कर चुका है कि यही राम जन्म भूमि है. बात अब केवल जमीन की है.
उन्होंने कहा कि कोर्ट का हर निर्णय स्वीकार होगा. इसके लिए धैर्य बनाये रखें.
प्रभु राम की कृपा से मंदिर बनेगा- CM योगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें