[nextpage title=”नितिन” ]

जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में शहीद बीएसएफ के जवान नितिन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव में किया गया. इटावा के रहने वाले नितिन बारामुला हमले के दौरान घायल हुए थे. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया था.

आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए नितिन के घर में इन दिनों मातम का माहौल है. अपने सबसे छोटे बेटे के न रहने की खबर ने पिता को बेसुध कर दिया है और परिवार के हर शख्स का इससे रो रोकर बुरा हाल है.

nitin father

उनके पिता और परिवार को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन फिर भी एक बाप होने के नाते अपने बेटे की शहादत पर आंसू नही रोक पाए. पूरा देश नितिन की बहादुरी की बातें कर रहा है.

nitin yadav

नितिन का पार्थिव शरीर जब गाँव में लाया गया तो चारों तरफ मातम पसरा था. भारत माता की जय के नारों के बीच सभी की ऑंखें नम थीं.

nitin

वीडियो – नितिन को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई:

[/nextpage]

[nextpage title=”नितिन” ]

लेकिन देश उनकी बहादुरी को कैसे भूल सकता है जिन्होंने आतंकियों को कैंप में अंदर घुसने नही दिया. आतंकी जब बारामुला में 46 राष्ट्रीय राइफल के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब नितिन और उनके साथ वरुन ने मोर्चा संभाला. इन दोनों जवानों ने बंकर से बाहर निकलकर आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दिया.

आतंकियों के कैंप में घुसने के मंसूबे को देखकर वरून और नितिन दनादन गोलियों की बौछार करने लगे. आतंकी जब कैंप में दाखिल होने में कामयाब नही हो सके तब उन्होंने ग्रेनेड से हमला कर दिया.

nitin yadav bsf

इस हमले में नितिन और वरून दोनों घायल हो गए लेकिन गोलियां चलाते रहे. इस अदम्य साहस और बहादुरी के वजह से आतंकी कैंप में दाखिल नही हो पाए.

nitin yadav

नितिन बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनके शरीर से रक्त बहुत ज्यादा बह चुका था. हॉस्पिटल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया. देश की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत देश के लिए कुर्बानी लेकर देशवासियों को महफूज कर गया.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें