- संत कबीर के 620 वें प्राकट्योत्सव के अवसर पर 28 जून को संतकबीर नगर जिले के मगहर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम आयोजित है।
- रैली के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ही गोरखपुर पहुंच रहे हैं।
- बुधवार की शाम तीन बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहले सीधे संतकबीर नगर जिले में स्थित कार्यक्रम स्थल मगहर पहुंचेंगे।
- वहां वह कार्यक्रम स्थल और कबीर चौरा में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
- निरीक्षण के बाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
- साथ ही आयोजन से जुड़े भाजपा पदाधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक भी लेंगे।
- शाम 5:30 बजे गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद 28 जून की सुबह नौ बजे के करीब फिर मगहर जाएंगे।
- जहां उन्हें 10 से 12:40 बजे तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रहना है।
- प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद दोपहर एक बजे वह गोरखनाथ मंदिर वापस आएंगे।
- फिर शाम चार बजे महाराणा प्रताप कन्या इंटर कालेज रामदत्तपुर में जाएंगे।
- जहां उन्हें बतौर मुख्य अतिथि कालेज के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेना है।
- उसके बाद यदि मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करते हैं तो वह 29 जून को मंदिर के हिन्दूू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़िए
युवती का आरोप: बिना महिला पुलिस जबरन घर में घुसे 20 पुलिस वाले
संवेदनहीन अस्पतालः पिता को गोदी में उठाकर इलाज को भटकता रहा मजबूर बेटा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें