जिले के पश्चिम शरीरा में स्टेडियम के बगल से बनाये जा रहे रास्ते को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ |

  • पश्चिम शरीरा ग्राम सभा की एक जमींन खेलकूद विभाग को स्टेडियम के लिए दी गयी है|
  • खेल कूद विभाग का एक भवन इस जमींन पर बना हुआ है|
  • इस जमीन के पास पूरब शरीरा के रत्नाकर गर्ग की बाग है|
  • रत्नाकर बाग तक जाने की लिए मंगलवार की सुबह रास्ता बनवा रहे थे|
  • इसकी जानकारी प्रधानपति पवन कुमार मिश्र को हुई तो उन्होंने पुलिस भेज कर काम बंद करवा दिया|
  • इसके बाद मंझनपुर के तहसील के नायब तहसीलदार कृष्णचद्र व पश्चिम शरीरा के लेखपाल कन्हैयालाल पर जेसीबी मंगवा कर फिर से रास्ता बनवाने का काम शुरू कराने का आरोप |
  • इस दौरान थाने के सिपाही भी मौके पर थे जानकारी होने पर प्रधान के पति पवन कुमार मिश्र समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे |
  • इस बीच पथराव शुरू हो गया जिससे जेसीबी के कांच टूट गए |
  • थाने से पहुँची अतरिक्त फ़ोर्स ने मामला शांत कराया |
  • मामले में रत्नाकर गर्ग की तहरीर पर पुलिस ने पवन कुमार मिश्र,संजय कुमार मिश्र,अतुल कुमार सिंह,मानसिंह यादव के खिलाफ़ मारपीट व तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज की है|
  • उधर प्रधान प्रमिला मिश्रा ने रत्नाकर गर्ग,सुधाकर गर्ग,मूलचंद्र चुतर्वेदी,गुरुशरण चुतर्वेदी के खिलाफ़ पुलिस को तहरीर दी है|
  • उसमे बताया गया कि आराजी संख्या 883व 885ग्राम सभा की है |
  • जिसे स्टेडियम के लिए दिया गया है उसी ज़मीन पर कब्जे के नियत से रास्ता बनवाया जा रहा था|
  • उन्होंने रत्नाकर,सुधाकर ,मूलचंद्र,गुरुशरण के खिलाफ़ एंटी भूमाफियां के तहत कारवाई की मांग की है |

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Kaushambi News

युवती का आरोप: बिना महिला पुलिस जबरन घर में घुसे 20 पुलिस वाले

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें