राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके स्टाइलिश लुक और बेबाक अंदाज़ की वजह से युवाओं में बहुत पसंद किया जाता है. तेज प्रताप यादव अपने बयानों और राजनीतिक गतिविधियों के चलते चर्चा में रहते हैं. अब वो अपने फिल्मों में आने की वजह से चर्चा में हैं.
इससे पहले 2016 में एक भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया:
आज ही लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी आने वाली हिंदी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इससे पहले भी तेज प्रताप एक्टिंग में हाथ आज़मा चुके है. तेज प्रताप ने इससे पहले 2016 में एक भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया था.
तेज प्रताप यादव को आप जल्द ही बड़े परदे पर देख पाएंगे. इस बात का खुलासा खुद तेज प्रताप ने ही किया है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘रुद्रा: द अवतार’ का पहला पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में खुद तेज प्रताप यादव ही नजर आ रहे हैं.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
तेज प्रताप यादव ने पिछले महीने ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादी की है. उनकी शादी भी चर्चा का विषय बनी रही. तेज प्रताप को धार्मिक प्रकृति माना जाता है और मंदिरों का दौरा करने के लिए जाना जाता है. लेकिन वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री की तरह स्पष्ट नहीं हैं.
Look deep into nature, and then you will understand everything better pic.twitter.com/h5iLJdu5SG
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 26, 2018
यह पहली बार है कि तेज प्रताप यादव (29) एक नायक के रूप में एक हिंदी फिल्म में अभिनय कर रहे है. इससे पहले, उन्होंने 2016 में जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तब उन्होंने भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया था और इस भोजपुरी फिल्म में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी.