बाराबंकी जिले के एक गाँव में ट्रांसफार्मर जलने के बाद सालभर से गाँव के 30 परिवार अँधेरे में थे, लेकिन uttarpradesh.org की खबर के बाद सोये हुए बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और अब ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया हैं. जिससे सालभर बाद ग्रामीणों के घर एक बार फिर रौशन हुयें हैं.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के विकासखण्ड पूरे डलई अंर्तगत गाँव इरसाद नगर मजरे सराय बरई में होने वाली विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर मंगलवार को बदल दिया गया. ट्रांसफॉर्मर जलने के लगभग 1 साल बाद यहां विद्युत आपूर्ति बहाल होने जा रही है. इस सूचना से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=24qj008T3a4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/5-22.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
बता दें कि Uttarpradesh.Org ने सोमवार को ट्रांसफॉर्मर जलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद 24 घंटो ने खबर का असर देखने को मिला और अगले ही दिन ट्रांसफार्मर बदल दिया गया.
1 वर्ष से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर थे ग्रामीण:
लगभग छः माह पूर्व तकनीकी खराबी के कारण इरसाद नगर मजरे सराय बरई में लगा ट्रांसफार्मर जल गया. जिससे यहां के लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे थे. हमारे संवाददाता को ग्रामीणों में बताया कि इस बारे में विभाग के बड़े अफसरों को कई बात सूचित किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी
प्रशासन सहित शासन के प्रतिनिधियों ने भी किया नजर अंदाज:
ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग व शासन प्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी पिछले 1 वर्ष से उक्त ट्रांसफार्मर जस का तस पड़ा रहा. बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत के लिए सीएम योगी तक को पत्र लिखा, बड़े अधिकारियों से सूचित किया लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ समय बिता और कुछ नहीं.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=zZdlBXp2d7o&t=4s” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/5-22.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ट्रांसफार्मर बदलना तो दूर की बात थी, कोई देखने तक नहीं आया. वहीं कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के आलाधिकारियो से की है। परंतु ग्रामीणों को केवल निराशा ही हाथ लगी. लेकिन सोमवार को प्रकाशित Uttarpradesh.Org की खबर का असर अगले ही दिन रंग लाया और ट्रांसफार्मर बदल दिया गया.
प्रसन्न ग्रामीणो ने जताया आभार:
ट्रांसफार्मर बदलते ही इरसाद नगर मजरे सराय बरई के ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, प्रधान प्रतिनिधि-राजेश कुमार फूलचंद यादव ,राममनोहर रावत ,ज्ञान चंद, राम बिरेन्द्र, दिनेश रावत , दीनदयाल वर्मा, मालिक राम, मुकेश,अशोक रामसरन व स्वाती, नेहा, खुशबू (सभी स्कूली छात्र) समेत अन्य ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ग्रामीणों ने Uttarpradesh.Orgका असर देख आभार जताया।