उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब की निवार्ण स्थली मगहर में गुरुवार यानी की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर जा रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा की निगरानी रखते हुए गोरखपुर सभी जिलों और नेपाल से लगी अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस दौरान अंतरार्ष्ट्रीय सीमा से आतंकी घुसपैठ को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अंतरार्ष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ आने-जाने वालों की पड़ताल कर रही है. यहाँ तक कि अंतरार्ष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है.

नेपाल की अंतरार्ष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के साथ-साथ नदियों और नालों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बाकी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी अंतरार्ष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सावधानी बरतने के निदेर्श दिए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है.

पीएम मोदी के आगमन पर कबीरपंथियों में उत्साह

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ कबीरपंथियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. देश के कोने-कोने से कबीरपंथी मगहर आते नजर आ रहे हैं. स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी के आगमन से देश-दुनिया के मानचित्र पर मगहर की पहचान को नया आयाम मिलेगा.

बता दें कि आजादी के बाद ये पहली बार होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री मगहर आ रहा है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मगहर में आकर कबीर की समाधि और मजार के दर्शन कर चुके हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर के सभी जिलों के रेलवे स्टेशनों , बस स्टेशन, भीड़भाड़ वाले स्थानों और अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है साथ ही संदिग्ध लोगों को तुरंत पकड़ने की घोषणा भी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

आगरा: मेयर और नगर आयुक्त के सामने पार्षद ने की बिजली कर्मचारी की पिटाई

मनोज है रियल जिंदगी का सुपर हीरो, लोगों की जान का है रखवाला

बुलंदशहर: खनन माफिया के हौसले बुलंद, सरेआम हो रहा अवैध खनन

मथुरा: हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला छात्रा का शव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें