मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं, कई कुख्यात अपराधियों ने तो अपनी जमानत रद्द करवा ली है और फिर जेल चले गए हैं। इन कुख्यात अपराधियों के लिए जेल ही सुरक्षित ठिकाना लग रहा है।

पुलिस के एनकाउंटर का खौफ माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के परिवार को सताने लगा है। प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी पर कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह अपने पति की हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता बुलाई। उन्होंने दोपहर 1:00 बजे प्रेस वार्ता में आने के लिए पत्रकारों को आमंत्रण भेजा है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने बताया इस समय उनका पति झांसी जेल में निरुद्ध हैं। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त जमानत पर बाहर है उसकी ऑडियो क्लिप भी है। जब ऑडियो क्लिप इस बात का प्रमाण है तो मुन्ना बजरंगी को जेल से बाहर क्यों निकालाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सीमा सिंह की पूरी बातें उनकी प्रेस वार्ता में ही पता चल पायेंगी।

उनके खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। लेकिन बागपत जिले में बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित को धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमे में पुलिस उनको जेल से बाहर निकालना चाहती है। आरोप है कि पुलिस जेल से बाहर आते ही उनके पति की मुठभेड़ दिखाकर हत्या करना चाहती है। मुन्ना बजरंगी के वकील विकास श्रीवास्तव ने बताया जेल से बाहर आने में काफी खर्चा होता है। लेकिन कोर्ट इन मुकदमों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करती है तो फिर बागपत पुलिस उन्हें बाहर निकालने के लिए क्यों दबाव बना रही है। आरोप है कि बागपत पुलिस किसी न किसी बहाने से मुन्ना बजरंगी को जेल से बाहर निकाल कर मारना चाहती है।

ये भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों पेट्रोल पंप पर की लूट, विरोध में ग्राहकों को गोली मारी

ये भी पढ़ें- सतकंबीरनगर: पीएम के दौरे से पहले सीएम को मौलाना ने पहनाई टोपी, योगी ने किया इंकार

ये भी पढ़ें- संस्कृति राय हत्याकांड: पुलिस की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर, जल्द होगा खुलासा

ये भी पढ़ें- सी.सी.टी.वी. सर्विलांस कैमरा टेक्नोलॉजी ‘दृष्टिकोण’ सम्मेलन यूपी 100

ये भी पढ़ें- अनोखी शादी: लकड़ी के गट्ठर के संग 70 साल के बुजुर्ग ने लिए सात फेरे

ये भी पढ़ें- विधानसभा के सामने दंपत्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास-वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू के दारोगा के बीच जमकर मारपीट

ये भी पढ़ें- संतकबीनगर का दौरा करके नाटकबाजी कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – मायावती

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद: एजी ऑफिस की छठी मंजिल से नीचे गिरकर क्लर्क की मौत

ये भी पढ़ें- इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों से लिखा जायेगा प्रधानमंत्री का कार्यकाल – संजय सिंह

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर करने का पुलिस रच रही षड्यंत्र- पत्नी सीमा सिंह का आरोप

ये भी पढ़ें- दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट में अजीब फर्जीवाड़ा: अभ्यर्थी को पुलिस ने दबोचा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें