उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह (DGP OP Singh) ने शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुरादाबाद पुलिस लाइन पहुंचे। डीजीपी ओपी सिंह ने सुबह सात बजे अकादमी ग्राउंड में चंदन का पौधा लगाया। पौधरोपण करने के बाद टी ब्रेक के समय में डीजीपी ने पुलिस लाइन स्थित ‘नारी उत्थान केंद्र’ का उद्घाटन किया। इसके बाद डीजीपी ने आईजी रेंज विनोद कुमार सिंह के ऑफिस में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम का शुभारंभ किया।
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे। यहां पहुंचकर डीजीपी ओपी सिंह ने सुबह सात बजे अकादमी ग्राउंड में चंदन का पेड़ लगाया। डीजीपी अपनी पत्नी के साथ ही अकादमी में पहुंचे थे। क्योंकि सेमिनार में पहुंच रहे सभी अफसर अपने परिवार के साथ ही आए थे। अकादमी में सेमिनार के बीच से डीजीपी ने 11 बजे पुलिस लाइन में बनाए गए नारी उत्थान केंद्र का उद्घाटन किया। वहां से आईजी ऑफिस में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम का शुभारंभ किया।
डीजीपी ने सेमिनार में अफसरों से अपने अनुभव बाटे। करीब डेढ़ बजे डीजीपी मीडिया से रूबरू हुए। इसके बाद लंच करने के बाद डीजीपी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। एसएसपी जे रविन्दर गौड ने बताया कि डीजीपी का कार्यक्रम मिलने के बाद उनके आगमन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। शिकायत प्रकोष्ठ से लेकर थाने तक के रिकार्ड को तैयार किया गया था। इसके अलावा शुक्रवार रात से ही पुलिस की ड्यूटी लगाकर शहर की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया था।